कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी एवं मास्क लगाना जरूरी: डीएम

2020-07-18 18

हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज प्रातः नगर पालिका परिषद की ओर से समस्त वार्डो में चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान एवं सेनेटाईजेशन कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने जेल रोड, कोयलबाग कालोनी, सीडीओ आवास के सामने, पिहानी चुंगी आदि स्थानों पर जाकर साफ-सफाई का जायजा लिया तथा सीडीओ आवास के सामने सड़क किनारे जल भराव पाये जाने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवि शंकर शुक्ला को निर्देश दिये कि जल भराव वाले स्थानों को मिट्टी डलवाकर बन्द करायें तथा मच्छर जनित दवाओं का नियमित छिड़काव व फोगिंग करायें तथा पास ही संचालित डेरी के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि उक्त डेरी को जानवरों सहित शहर से बाहर करायें तथा निर्धारित समय से डेरी शहर से बाहर न ले जाने वाले डेरी संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही करें। उन्होने अधिशासी अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी एवं एक माह तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण पखवारे के दौरान नगर की समस्त सड़कों एवं वार्डो में व्यापक स्तर पर नाली आदि की साफ-सफाई करायें और किसी भी स्थल पर जल भराव न होने दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कोयलबाग कालोनी में फैले कूड़े एवं भरी नालियों के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी से कहा कि सफाई नायकों के माध्यम से लोगों को प्रेरित करें कि वह अपने घर का कूड़ा आदि कूड़ेदान में ही डाले। 

Videos similaires