कांधला में एक ही परिवार के 9 लोग पाॅजिटिव पाए गए

2020-07-18 47

कांधला। नगर में पाॅजिटिव सब्जी व्यापारी के 9 परिजनों की सैम्पल रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई। जिसे लेकर नगर में हड़कम्प मचा हुआ है। कांधला के मौहल्ला घौलाना निवासी सब्जी व्यापारी की सैम्पल रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई थी। स्वास्थय विभाग ने सब्जी व्यापारी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जबकि परिवार के 9 लोगों की सैम्पल रिपोर्ट जांच के लिये भेजी गई थी और स्वास्थय विभाग ने सभी लोगों को क्वारंटाईन कर दिया था। शनिवार को स्वास्थय विभाग के द्वारा भेजे गए सभी 9 लोगों की सैम्पल रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई। जिसे लेकर स्वास्थय विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। स्वास्थय विभाग ने पाॅजिटिव भी व्यक्तियों की गली को पूरी तरह से सील कर दिया और पुलिस बल तैनात कर दिया है। नगर में लगातार कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस गश्त कर लगातार आमजन को कोरोना सक्रमण से बचाव के लिये जागरूक कर रही है। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के प्रभारी डाॅक्टर बिजेन्द्र कहना है कि सब्जी व्यापारी के परिवार के 9 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है जो कोविड-19 अस्पताल में भर्ती है। पाॅजिटिव लोगों की गली को सील कर गली के सभी लोगों के सैम्पल लिए जायेगे।

Videos similaires