जैसे ही मिलेगा सन्देश, होगा दिल्ली कूच .रामपाल जाट
महलां में हुई मीटिंग में लिया गया निर्णय
किसान महापंचायत के राष्ट्रिय अध्यक्ष रामपाल जाट ने आज शनिवार को महलां में किसान प्रतिनिधियों केसाथ हुई बैठक के बाद निर्णय लिया है कि यदि सरकार चना के समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू नहीं करती तो किसान फिर से दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कल शुक्रवार को प्रमुख शासन सचिव कृषि और सहकारिता को पत्र लिखकर १० जुलाई को हुई वार्ता के मुताबिक चना खरीद करने के लिए किया आग्रह था लेकिन खरीद शुरू नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार खरीद चालू नहीं करती है तो फिर से होगा दिल्ली कूच किया जाएगा। बैठक में नारा दिया गया कि तैयार रहो, कूच करो, जैसे ही सन्देश मिले अपने ट्रेक्टर ट्रोली के साथ कर दो दिल्ली कूच। बैठक में यह भी तय हुआ कि किसान महापंचायत के पदाधिकारी गाडिय़ों से गांव गांव में जन जागरण करेंगे और किसानों को दिल्ली कूच के लिए तैयार रहने का सन्देश देंगे ।
मुख्यमंत्री करे आंदोलन का नेतृत्व
रामपाल जाट ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है लेकिन यदि केंद्र सरकार राज्य की जनता का अनुरोध स्वीकार नहीं करती तो किसानों के आंदोलन में राज्य सरकार को भी शामिल होना चाहिए और राज्य के संवैधानिक पद पर आसीन होने के कारण इसका नेतृत्व भी मुख्यमंत्री को करना चाहिए।