आज भी ईमान जिंदा है कुछ पुलिस वालों के अंदर

2020-07-18 16

आप साफ तौर से देख सकते हैं, इस वायरल वीडियो में एक कॉन्स्टेबल 3 स्टार को किस तरह से फटकार लगा रहा है। तीन स्टार एक करप्शन में लिप्त है। जिसने अवैध तरीके से जंगल में कटान किया है। जब मौके पर एक ईमानदार कांस्टेबल पहुंचता है और किस तरह से 3 स्टार स्पेक्टर की फटकार लगाता है और साइना करने को कहता है पर वर्दी उतरवाने की बात भी कहता है, क्या यह एक थ्री स्टार स्पेक्टर को को शोभा देता है कि किसी अवैध तरीके से कटान को कराना और ईमानदार कांस्टेबल की आवाज को दबाना कहां तक ठीक होगा।

Videos similaires