झांसी: बड़ागांव मेंन बस स्टैंड तक साफ सफाई व अतिक्रमण हटाया गया

2020-07-18 3

झांसी जनपद के नगर पंचायत बड़ा गांव में मेन हाईवे से बड़ागांव मेंन बस स्टैंड तक साफ सफाई व अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें अधिशासी अधिकारी श्याम करण द्वारा बताया गया कि सब्जी ,फल फ्रूट के ठेले एवं ढावो बालों को अवगत करा दिया था कि आप लोग अपनी अपनी दुकान हटा लें नहीं तो जेसीबी से हटा दी जाएगी। जब वहां पर रखा एक ढाबा जिसको उठाने वाला कोई नहीं था तो नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी से उठाकर ट्रैक्टर में रखवा दिया और वह नगर पंचायत में जमा हो गया। जिससे फुटफटी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नॉमिनेट पार्षद दीपक साहू, आसाराम श्रीवास व गिरीश मिश्रा माननीय अधिशासी अधिकारी श्याम करण जी की साफ सफाई मैं सहयोग कर रहे थे थे। एवं नगर पंचायत के कर्मचारी अंकित कुशवाहा, मुन्ना ड्राइवर, भरत लाल, मनोज , दीपक, रंजीत सिंह आदि सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Videos similaires