कानपुर नगर जिले के आरौल कस्बे के एक ज्वेलर्स के घर में लूटपाट करने के मामले में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने करिया गैंग के दो और लुटेरों को दबोचा है. बदमाशों के पास से 297 ग्राम सोने के आभूषण, 19 किलो 747 ग्राम चांदी जिसकी कीमत 30 लाख के करीब सहित एक टाटा सफारी कार और दो तमंचे बरामद हुए . इससे पहले पुलिस इसी गैंग के तीन अन्य बदमाशों को पकड़ कर जेल भेज चुकी है