आगरा की विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद के शमशाबाद के राजा खेड़ा मार्ग थानागड़ी तिराहे पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान महिन्द्रा पिकअप गाड़ी से भारी संख्या में अवैध एल्कोहल के साथ कच्ची शराब तैयार करने वाली सामग्री बरामद की।। पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक उनके मुखबिरों से सूचना मिली थी कि महिन्द्रा पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध एल्कोहल की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही आबकारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग करने के लिए पहुंच गए चेकिंग के दौरान पकड़ी गई। गाड़ी में करीब 1,000 लीटर एल्कोहल,ई,एन, ए, भरा हुआ था साथ ही 2350 ,नकली रैपर, 1100,नकली क्यू,आर,कोड, 1050,नकली देशी शराब के क्वार्टर, बरामद हुए ,पकड़े गए चालक ने अपना नाम राम अवतार पुत्र सियाराम निवासी देवदास पूरा थाना राजा खेडा जिला धौलपुर राजस्थान बताया है