रिश्वत लेने का आरोपी हेड कांस्टेबल निलम्बित

2020-07-17 621

रिश्वत लेने का आरोपी हेड कांस्टेबल निलम्बित
- सेवानिवृत्त कांस्टेबल से पांच हजार रुपए रिश्वत लेने का मामला
जोधपुर.
पुलिस स्टेशन बाप में मारपीट के मामले में आरोपियों का नाम निकालने की एवज में सेवानिवृत्त कांस्टेबल से पांच हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोपी हेड कांस्टेबल को शुक्रवार को निलम्बित कर दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील के पंवार ने बताया कि प्रकरण में आरोपी हेड कांस्टेबल भागीरथराम बिश्नोई को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ ने निलम्बित करने के आदेश जारी किए हैं। एसीबी से उसके खिलाफ दर्ज मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद निलम्बित किया गया।
कोरोना रिपोर्ट न आने तक जेल की जगह थाने में बंद

गौरतलब है कि टेकरा निवासी भगवानसिंह की शिकायत पर बुधवार को पुलिस स्टेशन बाप में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल भागीरथराम बिश्नोई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए थे, लेकिन कोविड-१९ जांच के चलते उसे उदयमंदिर थाने में रखा गया। यह रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक भी नहीं आई। एसीबी के एएसपी नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही आरोपी भागीरथ को जेल में भेजा जाएगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires