मैनेजर समेत 63 कर्मियों के बाद आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे प्लांट के 41 नए कर्मी मिले कोरोना पाजिटिव

2020-07-17 79

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कोरोना मरीजों का आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में जिले में कुल 48 पाजिटिव केस मिले हैं। इनमे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बिरसिंहपुर स्थित कैम्प कार्यालय-दो के 41और कर्मियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। जिले में अब कोरोना पाजिटिव केसों का आकड़ा 349 हो गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ स्थित बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियोसाइंसेज लैब को जिला प्रशासन द्वारा बीते 13 जुलाई को सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। आज 414 सैंपल की रिपोर्ट आई है जिसमे 48 संक्रामित मिले हैं। सीएमओ ने बताया कि जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के निदूरा बिरसिंहपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे प्लांट के 41 और कर्मियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आयी है। जो कि पूर्व में संक्रमित पाए गए कर्मियों के सम्पर्क में आये है। इससे पूर्व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के मैनेजर समेत 63 कर्मियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आ चुकी है। बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में अब कुल 104 कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वही आज आई रिपोर्ट में कोतवाली नगर क्षेत्र के जीआईसी कालोनी और गन्दानाला रोड के दो व्यक्तियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यूपी कोविड 19 पोर्टल पर जिले के दो व्यक्तियों व केजीएमयू के पोर्टल पर खैराबाद निवासी एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित दर्शाया गया है।

Videos similaires