श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी संत श्री मधुसुधन जी का भव्य स्वागत

2020-07-17 10

सुवासरा तहसील के बसई प्रवास पर आए संत का बस स्टैंड पर स्वागत। सुबह 10 बजे बालाजी मंदिर परिषद मे राष्ट्रसंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी संत श्री मधुसुधन महाराज का सुवासरा क्षेत्र प्रवास दौरान बसई स्टैंड पर बसई गांव द्वारा ढोल आतिशबाजी फूलों से बड़े उत्सव के साथ शुक्रवार को सुबह 10बजे बस स्टैंड बालाजी मंदिर परिषद में भव्य स्वागत किया गया है जिसमें सभी ग्रामवासी उपस्थित थे। 

Videos similaires