मंत्री डंग ने मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना को दिखायी हरी झंडी

2020-07-17 10

सुवासरा मंदसौर जिले के सुवासरा तहसील के अंतर्गत रूनिजा के समिप धाकडखेडी नवीन नवीनीकरण ऊर्जा एवं पर्यावरण से मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना लागू की व गांव धाकडखेडी से मंत्री महोदय ने सोलर पम्प की गाडी को दिखाई हरी झन्डी। मंत्री हरदीप सिंह डंक क्षेत्र के विकास के लिए यह योजना भी विकासशील होगी। आपको बता दें, सभा क्षेत्र में रुनिजा डोकर खेड़ी में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सोलर प्लांट लगे हुए हैं। 

Videos similaires