कल हुई बस दुर्घटना में मृतक के भाई ने बस संचालक के खिलाफ करवाया मुकदमा दर्ज

2020-07-17 28

जनपद शामली के कस्बा कैराना में गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे पानीपत से शामली जा रही एक प्राइवेट बस शामली रोड पर गांव मन्ना माजरा के पास तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई थी। बस के पलटने से सवारियों में हाहाकार मच गया था। सूचना पर एसडीएम उद्भव त्रिपाठी, सिंह प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा मौके पर पहुंचे तथा जेसीबी मशीन की सहायता से बस को सीधा कराया। बस के नीचे दबने से शामली के मोहल्ला तैमूरशाह निवासी 27 वर्षीय वसीम की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि बच्चों व महिला सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा शामली सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया था। बस पलटने के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया था। शुक्रवार को मृतक वसीम के भाई फरमान ने कैराना कोतवाली पर बस चालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें उसने बताया कि उसका भाई वसीम गुरूवार की शाम अपने साझीदार इंतेजार निवासी मोहल्ला तैमूरशाह के साथ पुराने टायर लेकर पानीपत से शामली बस नंबर यूपी 11 एटी 2727 से आ रहा था। उसने बताया कि बस का ड्राइवर बस को बड़ी तेजी व लापरवाही से चला रहा था। वहीं तेज गति व लापरवाही से चल रही बस गांव मन्ना माजरा के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसके नीचे दबने से उसके भाई वसीम की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires