सर्विस लेन बन गया नाला, कीचड और दुर्गंध से परेशान व्यापारी

2020-07-17 443

सीकर रोड स्थित अजमेर—दिल्ली हाईवे के नीचे एक किलोमीटर तक सर्विस लेन व्यापारियों के बडी परेशानी का कारण बन गई है। इस एक किलोमीटर की सर्विस लेन के व्यापारियों का पहले लॉकडाउन के कारण व्यापार बंद रहा। अब सर्विस लेन पर बारिश का पानी जमाकर होने से लोगों को आने—जाने में दिक्कत हो रही है। पूरी लेन में जमा पानी कीचड बन गया है। वाहन तक नहीं निकल पा रहे है।

Videos similaires