दिल्ली में हुए दंगों पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की 9 सदस्य फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट के प्रस्तावना में ही पुलिस और पूरे सिस्टम पर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने चार्जशीट में मुस्लिमों को पहले आरोपी बनाया. पुलिस ने ऐसा अवधारणा बनाई ताकि दंगों को CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों और खासतौर से मुस्लिम से जोड़ा जा सके. वहीं, इस रिपोर्ट में ताहिर के वकील के बयान का हवाला देते हुए उसे क्लीन चिट देने की कोशिश की गई है.
#Delhiminoritycommission #tahirhussain #Delhiroits