पुलिस को मिली बड़ी सफलता सात अंतर्जनपदीय लूट करने बाले लुटेरों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से मोबाइल तमंचा बाइक ऑटो बरामद
मामला फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद कोतवाली पुलिस ने कल साय किशन पुर गांव की मोड़ से सात अभियुक्त डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन 2 फर्जी नंबर प्लेट दो चोरी को बाइक दो ऑटो चार तमंचा 315 बोर बरामद हुए ये लोग ऑटो में बिठाकर सड़क पर से मोबाइल फोन तथा महिलाओं की जंजीर लूट लेते थे
आज सभी अपराधियों की प्रेस कॉम्फ्रेन्स करते शिकोहाबाद कोतवाली में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया की शातिर किस्म के अपराधी है इनका कार्य लूट करना है