इंदौर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम सख्ती दिखा रहा है लेकिन इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों को लोगों का रोष और विरोध भी झेलना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही आक्रोश आज निगम कर्मचारियों को अग्रसेन चौराहे पर उस दौरान देखने को मिला जब निगम कर्मचारियों ने मुख्य सड़क पर ठेला खड़ा करके व्यापार कर रहे ठेला संचालकों को खदेड़ना शुरू किया। इन ठेला संचालकों ने निगम की कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश जताया और अपने सड़े हुए फल सड़क पर ही फेंक दिए और हंगामा करने लगे।ठेला संचालकों की इस हरकत के कारण कुछ देर के लिए क्षेत्र में यातायात भी अवरुद्ध हुआ लेकिन बाद में मल्हारगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। गौरतलब है कि जिला प्रशासन से मिले निर्देश के मुताबिक शहर में जहां कई सब्जी मंडियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर बंद किया गया है, वही ठेला संचालकों को भी एक स्थान पर एकत्रित होने के बजाय घूम घूम कर व्यापार करने की अनुमति मिली है। बावजूद इसके शहर में कई स्थानों पर ठेला संचालक झुंड बनाकर व्यापार करते नजर आ रहे है।