इंदौरः आदेश का उल्लंघन करने वाले 56 दुकान के व्यापारियों की दुकान हुई सील

2020-07-17 361

इंदौर नगर पालिका निगम ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रति लापरवाही दिखाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। नगर निगम ने उन दुकानदारों के खिलाफ भी सख्ती दिखाना शुरू कर दी है जो तय गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे हैं। इसी के तहत नगर निगम की टीम ने 56 दुकान स्थित उन दुकानों को भी सील कर दिया जो ऑनलाइन डिलेवरी की बजाय उपभोक्ताओं को मौके पर ही खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करवा रहे थे। दरअसल नगर निगम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि 56 दुकान पर ऑनलाइन डिलीवरी की बजाय आने वाले लोगों को ना सिर्फ दुकानों से ही सामान बेचा जा रहा है बल्कि उन्हें दुकान के सामने खाने-पीने की भी इजाजत दी जा रही है। जिस पर निगम के अमले ने मौके पर चालानी कार्रवाई करते हुए एसी दुकानों को सील कर दिया है वही नगर निगम ने यहां की लापरवाही देख अपनी एक टीम 56 दुकान पर ही तैनात कर दी है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires