निगम कर्मचारी हुआ कोरोना संक्रमित, सहकर्मियों की होगी जांच, फैली दहशत

2020-07-17 129

इंदौर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण ने अब नगर निगम के मुख्यालय में भी दस्तक दे दी है। नगर निगम के जन्म मृत्यु पंजीयन विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी अब कोरोना पॉजिटिव मिला है। कर्मचारी के पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही नगर निगम में हड़कंप मच गया है क्योंकि गुरुवार तक इस कर्मचारी ने कार्यालय में काम किया था और कई सहकर्मी उसके सम्पर्क में भी आये थे। कर्मचारी के पोजीटिव निकलने के बाद जहां बाकी सहकर्मी सहमे नजर आ रहे है, वही प्रोटोकॉल के मुताबिक जन्म मृत्यु पंजीयन विभाग में सैनिटाइजेशन के बाद कार्यालय को बंद कर दिया गया है। निगम के अपर आयुक्त एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत कर्मचारी के साथ काम करने वाले सभी सहकर्मियों की जांच भी नगर निगम द्वारा करवाई जाएगी। क्योंकि विभाग में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है, ऐसे में विभाग को सतर्कता के बतौर फिलहाल बंद किया गया है। गौरतलब है कि नगर निगम के लगभग 30 से ज्यादा कर्मचारी अब तक कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

Videos similaires