Many women feel that their face is lost due to old age. In such a situation, the fear of old age is not only common to women, but the actress also gets nervous but she reduces the use of external products to keep her skin young and beautiful. Bollywood's famous actress Bipasha Basu is not only known for her fitness, but she also shares her skin routine daily with the fans. Bipasha may have gone 40 plus but her beauty is still intact, the secret is a homemade pack that keeps your skin young even in old age and gives you flowless skin.
बहुत सी महिलाओं को लगता है कि बढ़ती उम्र के कारण उनके चेहरे का नूर गुम हो जाता है। ऐसे में बढ़ती उम्र का डर सिर्फ आम औरतों को ही नहीं होता बल्कि इससे तो एक्ट्रेस भी घबराती हैं लेकिन अपनी स्किन को जवां और खूबसूरत रखने के लिए वो बाहरी प्रोडक्टस का इस्तेमाल कम करती हैं। बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी फिटनेस के लिए तो पहचानी जाती ही हैं साथ ही वो डेली अपनी स्किन रूटीन भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बिपाशा चाहे 40 प्लस हो गई हो लेकिन उनकी चेहरे की खूबसूरती आज भी बरकरार है इसका राज है एक ऐसा होममेड पैक जो आपकी स्किन को बढ़ती उम्र में भी जवां रखता हैं और आपको फ्लोलेस स्किन देता है।
#BipashaBasu