मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित भोजपुर शिवलिंग के सामने शिव तांडव स्तोत्र का पाठ तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 'मेलुहा के मृत्युंजय' फेम अमीश त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया। इसके बाद यह वीडियो लोगों को काफी पंसद आ रहा हैं। आपको बता दे कि रायसेन जिले के विश्व प्रसिद्ध विशाल शिवलिंग मंदिर में अकोला महाराष्ट्र से कालीचरण महाराज जी भोपाल आए थे। वे पहली बार भोजपुर पहुंचे और भोलेनाथ की स्तुति कर शिव तांडव का गायन किया। इस शिव तांडव को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। लगभग एक करोड़ लोग इसे देख चुके हैं।