असम में बाढ़ का भयावह मंजर, 40 लाख लोग हुए प्रभावित, 76 जानवर और 97 लोगों की मौत

2020-07-17 159

असम में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हाहाकार मचा है। अब तक बाढ़ से 97 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के 33 में से 27 जिलों में 40 लाख लोग प्रभावित हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक वर्षा जनित कारणों से जिन 97 लोगों की मौत हुई है उनमें 71 ने बाढ़ के चलते और 26 ने जमीन धंसने से जान गंवाई है। बाढ़ की चपेट में आने से जानवरों की भी लगातार मौत हो रही है। काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ की वजह से 6 गैंड़ो सहित कुल 76 जानवरों की मौत हो चुकी है। हालांकि 170 जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालात इस कदर हो गए है कि जानवर जंगलों से निकलकर सुरक्षित इलाकों की ओर भाग रहें हैं। फिलहाल राज्य में NDRF की 12 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

Videos similaires