कच्चे घर की दीवाल ढही, पिता-पुत्री गम्भीर रूप से घायल

2020-07-17 4

महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौगवां के नम्बर खेड़ा गांव का है। जहां कच्चे घर में सो रहे किसान के ऊपर दीवार गिर गई। मलबे में दबकर किसान व उसकी 2 बेटियां घायल हो गई। तत्काल गांव वालों की सहायता से उनको बाहर निकाला गया और उपचार हेतु तुरन्त पीजीआर हॉस्पिटल भेजा गया।

Videos similaires