हेड कांस्टेबल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश

2020-07-16 637

हेड कांस्टेबल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश
- सेवानिवृत्त कांस्टेबल से पांच हजार रुपए रिश्वत लेने का मामला
जोधपुर.
मारपीट के एक मामले में पिता व चार पुत्रों के नाम निकालने की एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत लेने वाले पुलिस स्टेशन बाप के हेड कांस्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी के अनुसार प्रकरण में बाप थाने के हेड कांस्टेबल भागीरथराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया था। उसके मकान की तलाशी ली गई, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिल पाई। पूछताछ में फिलहाल किसी अन्य की भूमिका सामने नहीं आई है। जांच की जा रही है। आरोपी की कोविड-१९ जांच कराई गई। फिर शाम को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। कोविड-१९ जांच रिपोर्ट आने तक उसे ईएसआइ अस्पताल के बंदी वार्ड में रखा गया है।

गौरतलब है कि टेकरा निवासी सेवानिवृत्त कांस्टेबल भगवानसिंह व उसके चार पुत्रों के खिलाफ बाप थाने में मारपीट का मामला दर्ज है। इस मामले से नाम निकालने की एवज में हेड कांस्टेबल ने तीस हजार रुपए मांगे थे। तेरह हजार रुपए लेना तय हुआ था। गोपनीय सत्यापन में आठ हजार रुपए मांगने की पुष्टि हुई थी। इनमें से पांच हजार रुपए लेते हेड कांस्टेबल भागीरथराम को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।

Videos similaires