शाजापुर जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने एवं पॉजिटिव मरीजों के उपचार तथा "किल कोरोना अभियान" की समीक्षा आज उज्जैन संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव भी मौजूद थे। संभागायुक्त श्री शर्मा ने कहा कि जिले में आईएलआई के मरीजों को सस्पेक्टेड मानते हुए इनका सैंपल लें। साथ ही जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सैंपल लेने का कार्य जारी रखें। कंटेनमेंट क्षेत्रों के हॉटस्पाट एवं बफर जोन में भी सर्वे एवं सेम्पलिंग का कार्य जारी रखें। संभागायुक्त ने कलेक्टर से कहा कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ सहित मैदानी अमले को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर निगरानी करने के लिए कहें। जब तक पॉजिटिव मरीज मिलने की गति में कमी नहीं आती तब तक "किल कोरोना अभियान" सतत रूप से चलाते रहें। पॉजिटिव मरीजों के प्रथम संपर्क में आने वाले व्यक्तियों में हाईरिस्क व्यक्तियों को आईसोलेट कराएं एवं अन्य लोगों को 10 दिनो के लिए होम क्वारंटीन करें। इसी तरह द्वितीय संपर्क वालो को भी होम क्वारंटीन करवाएं। संभागायुक्त ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को सुरक्षा के उपाय बताए, उन्हें सुरक्षा के संसाधन भी मुहैया कराएं। इनके द्वारा कठिन कार्य किया जा रहा है, इनकी सुरक्षा का ध्यान रखें। जिले में किसी भी प्रकार के समारोह जैसे कि शादी, जन्मदिन, धार्मिक आयोजन आदि की अनुमति बिलकुल भी न दें। ग्रामीण क्षेत्रों से समारोह के आयोजन आदि की जानकारी मैदानी अमले से प्राप्त करें।