सुवासरा मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग मंत्री बनने के बाद क्षेत्र में पहला दौरा विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है जिसे लेकर कल दिनांक 17 जुलाई शुक्रवार को नवीन नवीनीकरण ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंक का दौरा कार्यक्रम इन 19 गाँवो में रहेगा:- सुबह 8 बजे टोकड़ा से अपना जनसम्पर्क शुरू करेंगे जो सेमली काकड़, कुआं खेड़ा, नया खेड़ा, बंजारों का खेड़ा, ढाबला देवल, बदन जी का खेड़ा, धनवाड़ा, गैलाना, धाकड़ खेड़ी, लोड़ा खेड़ी, रामनगर , देवपुरा आंबा, हनुमंतिया, धान्या खेड़ी, अंगारी, भरपुर, रुनिजा, आदि तक रहेगा।