भरथना में मिले दो कोरोना सस्पेक्ट, सैंपल की होगी जाँच

2020-07-16 15

भरथना में SDM ने घर-घर जांच कराई। भरथना में दिनप्रतिदिन बढ़ रहे है कोरोना मरीज, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से प्रसाशन चिन्तित। अट्ठारा सौ से अधिक लोगों की कराई गई जांच। भरथना में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से चिन्तित उपजिलाधिकारी आईएएस इन्द्रजीत सिंह ने गुरुवार को सघन अभियान चलाकर सरोजनी रोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के निकट स्थित भरथना नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या अट्ठारा उन्नीस और बीस के वाशिंदों की घर घर पहुँच कर व कृषि उत्पादन मंडी समिति कार्यालय परिसर में कैम्प लगाकर थर्मलस्क्रीन करने के साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां हासिल की गई है। इस कार्य मे भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ग्यारह व महेवा स्वास्थ्य केन्द्र की एक समेत कुल वाराह जांच टीमों ने घर घर पहुँच कर एक हजार आठ सौ से अधिक लोगों की जांच की गई है। उपजिलाधिकारी आईएएस श्री सिंह ने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जानी है। भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर अमित दीक्षित ने बताया गुरुवार को कुल वाराह जांच टीमों ने एक हजार आठ सौ से अधिक लोगों की थर्मलस्क्रीन की है। इसके अलावा गुरुवार को ही कोरोना जांच टीम ने भरथना क्षेत्र में कुल तेईस लोगों के कोरोना जांच के तहत सेंपुलिंग की गई है। थर्मलस्क्रीन के दौरान भरथना कृषि उत्पादन मंडी समिति में लगाये गये जांच कैम्प में दो लोग कोरोना सस्पेक्टिड मिलें है जिनकी कोरोना जांच होना अभी बाकी है। 

Videos similaires