पालघर के साधुओं को कब मिलेगा इंसाफ?

2020-07-16 3

लॉकडाउन के दौरान पालघर में दो संतों की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई. साधुओं की ये हत्या पुलिस के सामने की गई थी. अब जब CID जांच की दो चार्जशीट आई है तो उस पर सवाल भी उठ रहे हैं. 12 हजार पन्नों की चार्जशीट में CID का कहना है कि कत्ल के पीछे अफवाह थी. वहीं लोग कह रहे हैं कि अगर सच में संतों को उद्धव सरकार न्याय दिलाना चाहती है तो वह CBI जांच की शिफारिश क्यों नहीं करती.
#Palghar #PalgharMobLynching #CID #CIDNews #DeshKiBahas