आंदोलन की राह पर किसान

2020-07-16 2


21 जुलाई से शुरू होगा प्रदेश व्यापी आंदोलन
सभी जिला केंद्रों पर होंगे प्रदर्शन
संभाग केंद्रों पर डाला जाएगा महापड़ाव

आर्थिक संकट से जूझ रहे किसानों की सहकारी ऋण विसंगति को दूर करने, फसल खराबे का मुआवजा दिए जाने, विद्युत बिलों में अनुदान शुरू करके विद्युत बिलों की पैनल्टी को समाप्त करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ 21 जुलाई से प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा। भारतीय किसान संघ के जयपुर प्रांत अध्यक्ष कालू राम बागड़ा ने कहा कि आंदोलन के तहत प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर प्रदर्शन होंगे। इसके बाद तहसील केंद्र पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो अगस्त में संभाग केन्द्रों पर महापड़ाव डाला जाएगा।
उनका कहना था कि अब तक कोविड 19 के कारण मर्यादित तरीके से आंदोलन किया जा रहा था। जिसे सरकार ने किसानों की कमजोरी समझा। अब सरकार को कुम्भकर्णी नींद से जगाने के लिए 21 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान जुटने वाले किसानों के कारण से किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था बिगडऩे सहित अन्य परिस्थिति के लिए राज्य प्रशासन व सरकार ही जिम्मेदार होगी।

Videos similaires