15 हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2020-07-16 14

जनपद शामली के कांधला पुलिस ने गौकशी के मामले में चार माह से फरार चल रहे 15 हजार रूपये के ईनामी को कांधला-गंगेरू मार्ग से चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस उक्त मामले में फरार चल रहीं महिला की तलाश कर रहीं है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 15 फरवरी को क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में कामा उर्फ इकराम के मकान पर छापेमारी की थी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौ-मीट बरामद करने के साथ हीं दो जिंदा गौवंश और कटान के उपकरण बरामद किए थे। मामले में पुलिस ने मौके से साजिद, इरफान, कामिल और शामा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि मकान मालिक कामा उर्फ इकराम अपनी पत्नी जिंदी के साथ मौके फरार हो गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए लोगों को जेल भेज दिया था। पुलिस ने कामा उर्फ इकराम पर 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था।

Videos similaires