असंतुलित होकर पलटी बस, एक की मौत, 6 घायल

2020-07-16 24

जनपद शामली के कस्बा कैराना में पानीपत से शामली जाते समय तेज गति से सवारियां भरकर जा रही बस असंतुलित होकर पलटी, एक की मौत 6 घायल। पानीपत से सवारियां भरकर शामली जा रही प्राइवेट बस असंतुलित होकर गांव मन्ना माजरा के पास पलट गई बस पलटने के बाद बस में मौजूद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने बस के नीचे दबी सवारियों को बाहर निकाला। वही बस के नीचे दबने से 27 वर्षीय वसीम निवासी मोहल्ला तिमरशा शामली की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो पुरुष 2, दो महिला व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बस पलटने के बाद बस का चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सीएचएस शामली पहुंचाया गया। बस पलटने की सूचना पर एसडीएम उद्भव त्रिपाठी, सीओ प्रदीप सिंह, सीएमओ संजय भटनागर मौके पर पहुंचे तथा हादसे की जानकारी ली। एसडीएम उद्भव त्रिपाठी ने बताया कि बस तेज गति से चल रही थी। जिस कारण बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें 2 पुरुष 2 महिला व दो छोटे बच्चे घायल हो गये। घायलों का इलाज करा जा रहा है। जबकि एक युवक की मौत हो गई है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।