डम्फर और रोडवेज बस में भीषण भिड़ंत

2020-07-16 177

महोबा के कबरई थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे 86 पर रोडवेज बस और डंपर में भीषण भिड़ंत हो गयी । इस दर्दनाक सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक रोडवेज बस में सवार यात्री घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस- प्रशासन की टीम ने राहत और बचाव कार्य के दौरान सभी यात्रियों को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है । जीरा रोड डिपो की बस प्रयागराज से 42 यात्रियों को लेकर महोबा आ रही थी ।

कबरई थाना के अलीपुरा गांव के समीप तेज गति से आ रहे डंफर ट्रक ने सामने से आ रही रोडवेज बस में सीधी टक्कर मार दी । इस दर्दनाक हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गयी । सड़क हादसे को लेकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर बस में सवार यात्रियों को बमुश्किल बाहर निकालकर पुलिस की मदद से सभी 10 से 12 यात्रियों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया है । महोबा डिपो के एसएसआई ने बताया कि रोडवेज चालक की बड़ी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया है । सड़क से 10 मीटर अंदर ले जाने के बाद भी डंफर चालक ने टक्कर मार दी है । फिलहाल सभी यात्रियों को रोडवेज बसों से महोबा भेज जा रहा है । घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है वहीँ डम्फर चालक भी घायल हुआ है ! सभी का इलाज महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी के वार्ड में चल रहा है ! बस में तक़रीबक 42 यात्री सवार थे !

Videos similaires