जिले के एसपी ने शिक्षक के खिलाफ की रासुका की कार्यवाही, स्कूल की नाबालिग छात्रा की गोली मारकर की थी हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
कानपुर देहात-विकरु गांव में हुई घटना के बाद पुलिस सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने में जुट गई है। शासन के निर्देशानुसार सभी जनपदों में अपराधियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं कानपुर देहात पुलिस के पुलिस कप्तान भी सख्त दिख रहे हैं। बीते 24 अक्टूबर 2019 को मंगलपुर क्षेत्र में शिक्षक द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। वहीं जिले के पुलिस कप्तान ने हत्यारोपी शैलेंद्र राजपूत के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई से पाबंद किया है।