दबंगों की दबंगई से घायल युवक की थाने में नहीं ली गयी तहरीर

2020-07-16 5

थाना एत्मादपुर के मोहल्ला शेखान में दबंगों की दबंगई से परेशान पीड़ित परिवार ने जिला मुख्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ितों का आरोप है कि इलाकाई पुलिस दबंगों का खुलकर साथ दे रही है और उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। मामला मोहल्ला शेखान थाना एत्मादपुर क्षेत्र का है, जहाँ एक परिवार के साथ के साथ दबंगई का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि 14 जुलाई की रात जब बंटू वह अपनी मां और बहन के साथ घर पर मौजूद था, उसी समय कुछ दबंग लाठी-डंडे, सरिया और हॉकी लेकर पीड़ित के घर में जबरदस्ती घुस गए और गाली-गलौज के साथ-साथ मारपीट भी की गई। वही बहनों की शादी के जेवर भी बदमाशों द्वारा लूट लिए गए। साथ ही हथियार दिखाकर पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी गईं और कहा गया कि थाना उनके द्वारा खरीद लिया गया है। बेरहमी से मारपीट को अंजाम देने के बाद आरोपी दोनों को मृत जानकर छोड़ कर भाग गए। इस बात को लेकर पीड़ित पक्ष ने एसएसपी के नाम ज्ञापन सौंपा हैं और न्याय की गुहार लगायी है ।

Videos similaires