Australia|Michael Hussey|Team India|MS Dhoni|Rohit Sharma|IPL|Cricket|
Australia के पूर्व स्टार बल्लेबाज Michael Hussey ने Team India के पूर्व कप्तान MS Dhoni और मौजूदा उप-कप्तान Rohit Sharma की जमकर तारीफ की है. आपको बता दें कि माइकल हसी IPL में एम.एस. धोनी और रोहित शर्मा दोनों की कप्तानी में खेल चुके हैं. यही वजह है कि हसी आईपीएल की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के कप्तान को करीबी से जानते-पहचानते हैं. हसी का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में कोई अंतर नहीं है और दोनों ही एक जैसे कप्तान हैं.
#Australia #Michael #Hussey