Rajasthan Political Crisis : Sachin Pilot का खेल बिगाड़ेंगे Independent MLA ? | वनइंडिया हिंदी

2020-07-16 97

The political crisis of Rajasthan is not taking its name. Sachin Pilot, who revolted against his own government, has been discharged from the party. The Congress had removed Sachin Pilot from the post of Deputy Chief Minister and Congress State President. There is talk of disqualifying 19 MLAs including Pilot. If these 19 MLAs are disqualified, then the role of 13 independents will become important in the state.

राजस्थान का सियासी संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले सचिन पायलट की पार्टी से छुट्टी कर दी गई है. कांग्रेस ने उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से सचिन पायलट को हटा दिया था. वहीं पायलट समेत 19 विधायकों को अयोग्य ठहराने की चर्चा हो रही है. अगर इन 19 विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया जाता है तो प्रदेश में 13 निर्दलीय विधायकों की भूमिका अहम हो जाएगी.

#RajasthanPoliticalCrisis #SachinPilot #oneindiahindi