[16/07, 11:18 am] Tikam Shakya: गुना दलित किसान पिटाई कांडः यह कैसा राज शिवराज! ये रोतीं तस्वीरें पूछ रही हैं कई सवाल गुना में पुलिस बर्बरता की तस्वीरें
[16/07, 11:19 am] Tikam Shakya: आपको अंदर से झकझोर देगी। अपनी आंखों के सामने अपना सब कुछ बर्बाद होते देख किसान परिवार पर पुलिस बेरहमी से लाठी बरसा रही थी। तस्वीरें सामने आने के बाद प्रदेश में हंगामा मच गया है। शिवराज सरकार ने कलेक्टर और एसपी को तुरंत हटा दिया है।
[16/07, 11:19 am] Tikam Shakya: भोपाल से सटे गुना जिले की है, जहां मंगलवार को कॉलेज के लिए आवंटित जमीन को पुलिस खाली कराने पहुंची थी। किसान परिवार ने कहा कि 2 लाख रुपये लेकर इस पर बोवनी की है। इस फसल को काटने के बाद जमीन खाली कर दूंगा। लेकिन जमीन को खाली कराने पहुंचे, पुलिस के जवान और अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे। साथ किसानों परिवार पर पुलिस के कई जवान बेरहमी से लाठियां बरसा रहे थे
[16/07, 11:20 am] Tikam Shakya: पुलिस गरीब किसान परिवार की बात सुनने को तैयारी नहीं थी। परिवार लात और लाठियां चला रही थी। लाचार किसान दंपति ने गुस्से में कीटनाशक पी लिया है। लेकिन अफसर इन चीजों से बेपरहवाह थे। किसान कह रहा था कि मैं कब्जेदार नहीं हूं, बटिया से जमीन ली है अब कर्ज में डूब चुका हूं। लेकिन पुलिस जमीन को खाली कराने पर अड़ी थी।