russian-social-media-influencer-marina-balmasheva-married-with-her-stepson
नई दिल्ली: एक कहावत है कि जोड़ियां हमेशा ऊपर से बनकर आती हैं, लेकिन कई बार ऐसी जोड़ियां भी बन जाती हैं, जिनकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है। कुछ ऐसा ही मामला रूस से सामने आया है। जहां एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने अपने सौतेले बेटे से ही शादी कर ली। इस शादी की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। साथ ही लोग इस पर हैरानी भी जता रहे हैं।