Virat Kohli vs Kane Williamson, Who is better batsman? Glenn Turner reveals | वनइंडिया हिंदी

2020-07-16 202

Former New Zealand captain Glenn Turner has rated current skipper Kane Williamson ahead of his Indian counterpart Virat Kohli when it comes to tough batting conditions. Former New Zealand captain and batting great Glenn Turner has said that he backs Kiwi captain Williamson over Kohli when it comes to batting on challenging surfaces. Turner explained that Kohli was brought up on pitches that did not seam a lot, while it was the opposite for Williamson.

न्यूजीलैंड के दिग्गज महान बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने कोहली और केन विलियम्सन को लेकर बड़ी बातें कही है. ग्लेन टर्नर का मानना है कि केन विलियम्सन इस मामले में कोहली से ज्यादा बेहतर हैं. और दोनों बल्लेबाजों की खूबी भी उन्होंने बताया है. पूर्व कीवी दिग्गज ने डबलिन में टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा कि टैलेंटेड बल्लेबाजों के बीच का अंतर उनके खेलने की परिस्थिति के मुताबिक तय होता है जिसमें उनको डाला गया हो, इसके साथ ही उनका व्यक्तित्व भी जुड़ा होता है. टेलीग्राफ इंडिया के मुताबिक, कोहली जब तैयार हो रहे थे तो उनको सीमिंग पिच पर काफी कम खेलना का मौका मिला. ऐसी स्थिति से उनका कम सामना हुई जहां लगातार गेंद स्विंग करती रहती हो.

#GlennTurner #ViratKohli #KaneWilliamson