गाँधी सागर पर पर्यटकों के आने पर प्रशासन ने लगाई रोक

2020-07-15 1

भानपुरा मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील में कंवला नामक एक गांव है जो चम्बल नदी के किनारे बसा है। अचानक से यह गाँव आठ-दस दिनो मे आस-पास के क्षेत्रो में मिनी गोवा के नाम से सुर्खियो में आ गया है। वैसे तो इस क्षेत्र में गांधीसागर में कई प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थान देखने को मिलते हैं और भानपुरा के करीब राजस्थान की सीमा लगती है उसको लेकर राजस्थान के पर्यटक ज्यादा दिखाई देते हैं। इस गांव के कुछ ही दुरी पर जो चम्बल नदी बहती है उसका प्राकृतिक सौंदर्य मनमोहक होने के साथ-साथ रोचक भी होने के कारण यह जगह मात्र दस दिनों मे व्हाट्सएप एवं फेसबुक के माध्यम से इतनी फेमस हो गई की इस मनमोहक जगह को देखने और इसका लुफ्त उठाने आसपास के कई क्षेत्रों के पर्यटक आने लगे। जैसे ही प्रशासन को इस बात की भनक लगी तो प्रशासन ने कोरोना जैसी महामारी के कारण यहां पर आने वाले पर्यटकों की लगातार सख्या बढ़ने के कारण पर्यटकों के आने को लेकर रोक लगाने का फैसला किया है। 

Videos similaires