पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने एक वीडियो शेयर किया है जो यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगा। वीडियो को देखकर आप दिनभर की सारी टेंशन तो भूल ही जाएंगे साथ ही हैरान भी हो जाएंगे। वीडियो में कॉकटू पक्षी को फोन की अलार्म रिंगटोन की धुन पर बेहतरीन डांस कर रहा है। शख्स के हाथ में मोबाइल फोन है वो एक-एक करके फोन की रिंगटोन चेंज कर रहा है, तो तोता भी अपनी डांस स्टेप को चेंज कर लेता है। रेक्स चैपमैन ने इस वीडियो को 8 घंटे पहले शेयर किया था, जिसके अब तक लाखों व्यूज हो चुके हैं।