युवाओं में स्किल डवलपमेंट से आगे बढ़ेगा राजस्थान: मुख्यमंत्री

2020-07-15 179


विश्व युवा कौशल दिवस आज
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सक्षम युवा कार्यक्रम को किया संबोधित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार ने ऐसी योजनाएं बनाई हैं जिससे प्रदेश में युवाओं को स्किल डवलपमेंट कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जा सके और प्रदेश स्किल डवलपमेंट में सिरमौर बने। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में हमारे प्रयासों से राजस्थान आईटी आधारित गवर्नेंस में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम यह
भी कोशिश कर रहे हैं कि सरकारी कार्यालयों में फाइलों का बोझ कम हो और डिजिटलाइजेशन की ओर कदम बढ़ाया जा सके। बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने सक्षम युवा कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और आरएसएलडीसी की ओर से संचालित केंद्रों से कौशन विकास का प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं से संवाद किया। उन्होंने ऐसे ही एक युवा रमेश का स्किल एम्बेसेडर के रूप में सम्मान किया तथा प्रतीक चिह्न और २५ हजार रुपए का चैक सौंपा।

Videos similaires