कानपुर: मौसम ने बदला अपना रुख, तेज़ हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू

2020-07-15 17

कानपुर में मौसम ने बदला अपना रुख तेज़ हवाओं के साथ झमाझम बारिश गर्मी से मिली राहत। मौसम हुआ कूल बदलते मौसम के इस मिजाज़ से लोगों ने ली चैन की सांस। गर्मी के इस कहर लोगों का किया हाल बेहाल। बारिस के सुहाने मौसम ने जीता लोगों का मन। कहा कि ऐसे ही बारिश हो जिससे गर्मी से निजात मिल सके।