4-people-burnt-alive-after-truck-accident-on-ajmer-haryana-mega-highway
नागौर। राजस्थान के नागौर जिले के लाड़नू के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। लाड़नू मेगा हाइवे पर हुए एक्सीडेंट में दो ट्रकों में सवार चार लोगों की ज़िंदा जल जाने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही लाड़नू थाना पुलिस ने मौक़े पर पहुंची और शवों को लाड़नू के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।