kanpur-shootout-case-vikas-dubey-aide-prabhat-mishra-age-controversy
कानपुर। दुर्रांत बदमाश विकास दुबे के साथी प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय के एनकाउंटर पर यूपी एसटीएफ घिरती हुई नजर आर ही है। दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद से लाते वक्त 9 जुलाई की सुबह पुलिस ने प्रभात को मुठभेड़ मार गिराया था। प्रभात के एनकाउंटर के बाद उसकी उम्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर प्रभात की उम्र 20 साल बताई थी। वहीं, मंगलवार 14 जुलाई को उसके परिवार ने दावा किया कि प्रभात की उम्र 17 साल थी। इसके समर्थन में उन्होंने मार्कशीट और आधार कार्ड दिखाया। इसमें प्रभात की जन्मतिथि 27 मई 2004 लिखी हुई है।