लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आते है अनोखे और आलिशान होटल जिसमें वे रात गुजारना पसंद करते हैं. आपने कई बड़े होटल के बारे में सुना होगा, लेकिन हम आपको ऐसे होटल से रूबरू करवाएंगे जो दुनिया में ताज, ऑबेरॉय, जितने भी टॉप 10 के होटल्स हैं उनके आगे इस होटल की चमक फीकी पड़ जाएगी. दरअसल अब सोने से बना होटल भी इस दुनिया में बनकर तैयार हो गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है. दुनिया का पहला सोने का होटल वियतनाम की राजधानी हनोई में खुला है.
जिसका नाम डोल्से हनोई गोल्डन लेक है. इस होटल की चमक ही इसको खास बनाती है.यहां दरवाजे, कप, टेबल, खिड़कियां, नल, वॉशरूम, खाने के बर्तन सबकुछ सोने का है. 2 जुलाई यानी गुरुवार को इस होटल का शुभारंभ हुआ है.
जानकारी के मुताबिक एक फाइव स्टार होटल है, जिसके गेट से लेकर कॉफी कप तक सोने से मडे़ हुए हैं. इस होटल को25 मंजिला तक बनाया गया है. इस होटल में 400 कमरे हैं. होटल की बाहरी दीवारों पर करीब 54 हजार वर्ग फीट गोल्ड प्लेटेड टाइल्स लगाई गई हैं.