Rajasthan: सचिन पायलट खेमे के विधायकों के घरों के बाहर आधी रात को 7 पेज का नोटिस चस्पा

2020-07-15 565

rajasthan-7-page-notice-past-midnight-outside-the-homes-of-mlas-of-sachin-pilot-camp

बाड़मेर। राजस्थान के सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट खेमे के विधायकों को अब विधानसभा से नोटिस जारी कर दिया गया है। सचिन पायलट समेत 19 बागी विधायकों को जारी किए गए 7 पेज के नोटिस आधी रात को विधायकों के घरों के बाहर चस्पा किए गए हैं। नोटिस में विधायकों को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष 17 जुलाई की दोपहर एक बजे तक अपनी टिप्पणी प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

Videos similaires