भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तरीय वार्ता, 14 घंटे चली बैठक

2020-07-15 369


भारत औऱ चीन के बीच जारी तनाव दूर करने के लिए मंगलवार को कोर कमांडर स्तरीय वार्ता हुई. ये वार्ता लगभग 14.5 घंटे चली. यह बैठक कल पूर्वी लद्दाख के चुशुल में सुबह 1130 बजे शुरू हुई थी और 15 जुलाई को लगभग 2 बजे समाप्त हुई. इस बैठक में एलएसी पर तनाव को कम करने और पैंगोंग त्सो और डेपसॉन के इलाकों में सैन्य मौजूदगी कम करने की रुपरेखा समेत कई मुद्दों पर गहन मंथन हुआ. 
#IndoChinaBorder #India #China

Videos similaires