प्यारे मियां के पाप का भंडाफोड़ः नाबालिग लड़कियों को पोर्न दिखाकर यौन शोषण करता था आरोपी, प्लैट में मिली आपत्तिजनक चीजें

2020-07-15 2






भोपाल में नाबालिग लड़कियों को पैसे और नौकरी का लालच देकर यौन शोषण करने वाले आरोपी पत्रकार प्यारे मियां पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आरोपी के विष्णु हाइटेक सिटी स्थित फ्लैट और अंसल अपार्टमेंट्स में तलाशी की। ताला खुलवाकर टीम जैसे ही अंदर दाखिल हुई, वहां मिनी डांस बार सा नजारा मिला। बड़े साउंड सिस्टम, टीवी, रंगीन लाइट और एक बड़ा किचन। अलमारियों में टैक्स-ड्यूटी फ्री विदेशी शराब की बोतलें भी मिलीं। जब्त शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी है। सांभर के सींग भी मिले, यहां से पोर्न मूवी की ढेरों सीडी, डीवीडी, पेनड्राइव, वीसीआर कैसेट्स और आपत्तिजनक चीजें मिली है। हैरानी की बात यह है कि प्यारे मियां अपनी पत्नी के सामने ही यह सब कुकर्म करवाता रहा। वो लड़कियों के पहले रईसदारों के सामने डांस करवाता बाद में पोर्न मूवी दिखाकर यौन शोषण करवाता था। इधर नगर निगम अमले ने बुधवारा स्थित अफकार टावर भी गिरा दिया। अंसल अपार्टमेंट्स के फ्लैट में बने अवैध पोर्च को भी तोड़ा गया। एसपी साउथ साईं कृष्णा ने बताया कि पुलिस ने प्यारे के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें अनस, ओवैज और एक बुजुर्ग महिला शामिल है। वहीं प्यारे मियां की विदेश भागने की खबर है। वह देश छोड़कर न जाए, इसलिए उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस की तैयारी की जा रही है। पुलिस की एक टीम उसके इंदौर स्थित ठिकाने पर भी गई थी, जहां ताला लगा मिला है।


 








 
 


Videos similaires