खानपुर गांव बना टापू, बने बाढ़ जैसे हालात

2020-07-15 17

गोण्डा, ब्लॉक हलधरमऊ की ग्रामसभा नकही का खानपुर गांव में इस समय बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। सड़के पानी के तेज बहाव के कारण जगह जगब से कट गई हैं। पूरी फसल भ चुकी है।गांव आने जाने वाले मार्ग पर घुटनो तक पानी भरा हुआ है। ऐसे में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा है। ग्राम वासी प्रशासन से मदद मिलने की बाट जोह रहे हैं। लेकिन कोई अभी तक मदद को नही पहुंचा।

Videos similaires