दुर्घटनाओं से बचना है तो नियमों का पालन करें : पुलिस

2020-07-14 164

दुर्घटनाओं से बचना है तो नियमों का पालन करें : पुलिस
- मेडिकल कॉलेज चौराहा पर वाहन चालकों को मास्क बांटे सेनेटाइज करवाए

जोधपुर.
यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने और सड़क हादसों में कमी लाने के लिए उद्देश्य से यातायात पुलिस ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज चौराहे पर वाहन चालकों को मास्क बांटे और सेनेटाइज भी करवाया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

सहायक पुलिस उपायुक्त (यातायात) चैनसिंह महेचा के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने गांधीगिरी के तहत लायंस क्लब जोधपुर ईस्ट के साथ मिलकर मेडिकल कॉलेज चौराहे पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यातायात पुलिस के सिपाहियों ने हाथों में बैनर, फ्लैक्स व तख्तियां प्रदर्शित कर आमजन को नियमों की पालना करने की अपील की। ट्रैफिक सिग्नल लाइटों पर बगैर मास्क वाले वाहन सवार लोगों को मास्क बांटे और उन्हें सेनेटाइज भी किया गया। हेड कांस्टेबल हनुमानसिंह ने पब्लिक एड्रैस सिस्टम से सड़क हादसों से बचने के लिए ट्रैफिक के सभी नियम पालन करने की अपील की। इस अवसर पर निरीक्षक हनुमानसिंह व सुरेश कुमार सोनी, क्लब अध्यक्ष पदमसिंह रतनू आदि मौजूद थे।

Videos similaires